गया: इमामगंज प्रखंड के छोटकी किरासन गांव में बुधवार को एक किसान के गन्ने की खेत में आग लग गई. इसमें करीब एक बीघे में लगाए गए गन्ना का फसल जलकर राख हो गया.
इस संबंध पीड़ित किसान परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह करीब एक बीघे से अधिक खेतों में गन्ने की खेती किया था. बुधवार की सुबह एक बगल के किसान अपने खेत में काटे गए गन्ने के फसल की खूंटी में आग लगा दी, जिससे तेज हवा चलने के कारण उसके चिंगारी से उनके गन्ने के खेत में आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरा गन्ने का फसल में भयानक आग पकड़ लिया. मौके पर जुटे लोगों ने करीब एक घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. वहीं, उन्होंने बताया कि इस अगलगी में करीब 20 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.