गयाः बिहार के गया में डकैती (Robbery in Gaya) का मामला सामने आया है. डकैतों ने गृह स्वामी समेत पूरे परिवार को हथियार का भय दिखाकर खंभे में बांध दिया. उसके बाद घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर चले गए. इस दौरान बदमाशों ने घर के सदस्यों को बांधकर बंदूक की बट से पिटाई की. यह घटना गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ेंः गया: डकैती गिरोह के 8 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
दीवार फांदकर घर में घुसे थे डकैतः जिले के कोठी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती रात डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि छह की संख्या में अपराधी दीवार फांदकर आए थे. सभी बदमाश हथियार से लैस थे. अपराधियों ने डकैती की घटना को अकबर कुरैशी पिता कैलू मियां के घर में अंजाम दिया. लुटेरों ने लाखों रुपए का सामान और जेवरात व नकदी लूट लिया और चलते बनें. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि छह अज्ञात लोग हमारे घर में रात के लगभग दो बजे आए. घर की चारदीवारी से कूदकर घर में घुस गए और हथियार लहराते हुए सभी घर के लोगों को बंधक बना लिया. सभी को खंभे और पाये में बांधकर बंदूक की बट से पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने घर की महिलाओं को भी बांध कर बेरहमी से पिटाई की.