बिहार

bihar

ETV Bharat / city

DM के निर्देश पर विभिन्न थानों से जब्त शराबों को JCB चलाकर किया गया नष्ट - बिहार में शराबबंदी

जिले भर से विभिन्न थानों ,उत्पाद विभाग व रेल पुलिस द्वारा जब्त शराबों को विनष्टीकरण अभियान की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई है, जिसे आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय भेजा जाएगा. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से विनष्टीकरण अभियान चलाने के दौरान शराब की गंध से काहुदाग, केन्दुआ सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

gaya
gaya

By

Published : Aug 12, 2020, 1:33 PM IST

गया/सुपौल: गया के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर बाराचट्टी प्रखंड स्थित कहूदाग में बरामद किए गए अवैध शराब पर जेसीबी चलाकर विनष्टीकरण किया गया. विभिन्न थानों की पुलिस, उत्पाद विभाग और रेल पुलिस ने सभी शराब के खेप को बरामद किया था. जिसे डीएम के निर्देश पर नष्ट किया गया. इसमें भारी मात्रा में देसी, विदेशी और महुआ फूल भी शामिल है.

इस मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीमचक बथानी के अलावा बाराचट्टी सीओ कैलाश महतो एवं सदर निरीक्षक उत्पाद अरविंद प्रसाद सहित कई अधिकारियों की उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया. काहुदाग वन विभाग परिसर के समीप जब्त किए गए 16,609 लीटर देसी-विदेशी शराब के अलावा 14,528 किलो महुआ फुल को जेसीबी मशीन से लगभग छह घंटे तक अभियान चलाकर नष्ट किया गया. वहीं, 158 कांडों में पकड़े गए शराब को दो दर्जन भर वाहनों से लाकर नष्ट किया गया.

शराब के साथ महुआ फूल भी किया गया नष्ट
पुलिस ने 115 कांडों में 15,616 लीटर शराब के अलावा 12,840 किलो महुआ फूल जबकि उत्पाद विभाग ने 28 कांडों में कुल 818 लीटर शराब के अलावा 1,688 किलो महुवआ फूल बरामद किया था. जबकि रेल पुलिस की तरफ से 5 कांडों में बरामद 174 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया. बता दें कि प्रशासन द्वारा विनष्टीकरण के कारण जमीन कांच से भर गई है. इसके कारण भूमि किसी योग्य नहीं रह गई है.

सुपौल में 4 शराब तस्कर गिरफ्तार
दूसरी तरफ सुपौल में उत्पाद विभाग की टीम ने 4 तस्कर को विदेशी शराब की 244 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है. गूप्त सूचना के आधार पर जिल बिछाते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने पिपरा-श्यामनगर रोड पर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. छापेमारी में मधेपुरा जिले के भतनी थाना क्षेत्र के सोनू चौधरी, सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र निवासी मंटू, दीपक जबकि चौथा तस्कर यूपी के जालौन जिले के चतुर सिंह को गिरफ्तार किया. सभी शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details