गया(इमामगंज):बिहार के गया जिले में नक्सली(Naxali) के घर पर कपड़ा, दवाइयां एवं राशन के साथ अन्य सामान पहुंचने जा रहे, तीन नक्सलियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया (Police Siege And Arrest) है. सभी के पास से खाने-पीने की राशन सामग्री (Food Rations), कपड़ा, जूता एवं जड़ी-बूटी की दवाइयां अन्य सामान बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली को बुधवार को न्यायालय (Court) में पेश कर जेल भेजा जाएग
ये भी पढ़ें-जमुई से एक नक्सली गिरफ्तार, चोरमारा की पहाड़ी पर मना रहे थे शहीद सप्ताह
दरअसल, पुलिस अनुमंडल अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र गेंजना गांव में नक्सली के घर पर कपड़ा, दवाइयां एवं राशन के अन्य सामान पहुंचाने जा रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लुटुआ थाना क्षेत्र गेंजना गांव में नक्सली के घर पर कपड़ा एवं अन्य सामान पहुंचाए जाने की गुप्त सूचना पर तीन नक्सली को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है.
'गिरफ्तार नक्सली की पहचान गेंजना गांव निवासी नरेश यादव, मुजफ्फरपुर जिले के देवनारायण राम और मोतिहारी जिले के श्याम बाबू के रूप में की गई है. श्याम बाबू का भाई नक्सली है. उसका नाम रामबाबू है और देवनारायण की बेटी भी नक्सली है. उसी को सामान पहुंचाने के लिए गेंजना गांव में आया हुआ था. वहीं इन सभी के पास से खाने-पीने की राशन सामग्री, कपड़ा, जूता एवं जड़ी बूटी की दवाइयां अन्य सामान बरामद की गई है.': अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी