गयाः शादी के 2 दिन पहले एक दूल्हेको पुलिस ने नशे की हालत में धर दबोचा. इसके बाद दोनोपक्षों ने युवक की शादी की दुहाई देते हुए पुलिस से उसे रिहा करने की मांग की.
शादी के 2 दिन पहले दूल्हा गया जेल, शराब पीकर कर रहा था हुड़दंग - गया
जयराम कुमार की 24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तों के साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया.
एसएचओ रंजीत रजक
गया के मेडिकल थाना क्षेत्रनिवासीजयराम कुमार की24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तोंके साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया. फिर क्या था ये खबर सुनकर लड़की वाले और लड़के वाले दोनों पक्षों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में घरवाले पुलिस थाने पहुंचे.
डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत रजक ने बताया किअल्कोहल की पुष्टि हुई. फिलहाल पुलिस ने रविवार को शादी के कारण घरवालों की तहरीर के बाद युवक को रिहा कर दिया.