बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शादी के 2 दिन पहले दूल्हा गया जेल, शराब पीकर कर रहा था हुड़दंग - गया

जयराम कुमार की 24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तों के साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया.

एसएचओ रंजीत रजक

By

Published : Feb 23, 2019, 8:44 PM IST

गयाः शादी के 2 दिन पहले एक दूल्हेको पुलिस ने नशे की हालत में धर दबोचा. इसके बाद दोनोपक्षों ने युवक की शादी की दुहाई देते हुए पुलिस से उसे रिहा करने की मांग की.

गया के मेडिकल थाना क्षेत्रनिवासीजयराम कुमार की24 फरवरी को शादी है. शादी के दो दिन पहले ही उसे शराब पीकर दोस्तोंके साथ हुड़दंग मचाने के जुर्म में पुलिस ने पकड़ लिया. फिर क्या था ये खबर सुनकर लड़की वाले और लड़के वाले दोनों पक्षों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में घरवाले पुलिस थाने पहुंचे.

नशे में गिरफ्तार दूल्हा

डीएसपी सह मेडिकल थाना के एसएचओ रंजीत रजक ने बताया किअल्कोहल की पुष्टि हुई. फिलहाल पुलिस ने रविवार को शादी के कारण घरवालों की तहरीर के बाद युवक को रिहा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details