गया:जिले के बोधगया स्थित बिहार सैन्य पुलिस छावनी-3 में शुक्रवार को पासिंग आउट परेड संपन्न हुआ. लगभग 7 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद 375 नई महिला सिपाही बिहार सैन्य पुलिस में शामिल हुई. खाकी वर्दी में मुस्तैद महिला सिपाहियों ने पूरी तत्परता और समर्पण के साथ सेवाभाव का संकल्प लिया. घरवालों की मौजूदगी में सधे कदमों और बूटों की बुलंद धमक के साथ महिला जवानों ने बिहार सैन्य पुलिस के डीजी अशोक सिंघल को सलामी दी.
महिला जवानों के घरवालों ने हौसला बढ़ाया
डीजी ने उन्हें शपथ दिलाई और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों को समझाया. वहीं, पासिंग आउट परेड देखने पहुंचे महिला जवानों के घरवालों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया. इस परेड की शुरूआत आतिशबाजी के साथ की गई. इसमें बीएमपी-8 बटालियन बेगूसराय के 142 सिपाही, बीएमपी-9 बटालियन जमालपुर के 112, बीएमपी-10 बटालियन पटना के 92 और बीएमपी-14 बटालियन के 29 महिला सिपाहियों ने शपथ ली.