गया :बिहार के गया में नक्सलियों का ड्रोन समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुआ (Naxalites drone recovered in Gaya) है. 205 कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की छापेमारी में नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली. गया के छकरबंधा और औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के सीमांत इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चला. इस दौरान जंगल से नक्सली का ड्रोन, रेडियो सेट सहित अन्य सामग्री जब्त गई है. इसका प्रयोग नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने, दूरसंचार बनाने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते थे. इस बरामदगी ने नक्सलियों को बहुत बड़ा झटका दिया है.
ये भी पढ़ें - गया में नक्सली साजिश नाकाम.. IED और 250 डेटोनेटर बरामद
ऑपरेशन के लिए विशेष टीम का हुआ था गठन : पूरा अभियान कमांडेण्ट - 205 कोबरा बटालियन के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ गया के निर्देशन में चलाया गया. नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में 205 कोबरा बटालियन, 47 वाहिनी सीआरपीएफ, 159 वाहिनी सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस के द्वारा गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला ड्रोन कैमरा सहित अन्य सामग्री को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किया गया.