बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में नक्सलियों का खूनी खेल, 4 लोगों को फांसी देकर घर को बम से उड़ाया - etv live

गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में बीती देर रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया. साथ ही 4 लोगों को फांसी देकर लटका दिया. नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चा में लिखा गया है कि 1 वर्ष पूर्व फर्जी एनकाउंटर में 4 नक्सलियों के मारे जाने को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है.

नक्सलियों ने विस्फोट कर ग्रामीण के घर को उड़ाया
नक्सलियों ने विस्फोट कर ग्रामीण के घर को उड़ाया

By

Published : Nov 14, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 1:48 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में नक्सलियों(Naxali Attack in Gaya) ने खूनी खेल खेला है. अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव निवासी सरजू सिंह भोक्ता के घर को प्रतिबंधित नक्सलियों ने देर रात घर को बम विस्फोट कर उड़ा दिया. सरजू भोक्ता के 2 बेटे सत्येंद्र सिंह भोक्ता व महेंद्र सिंह भोक्ता और पत्नी को घर के बाहर फांसी पर लटका दिया.

ये भी पढ़ें-Children's Day 2021: बाल दिवस पर लें बच्चों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प
नक्सलियों ने पर्चा चिपकते हुए लिखा है कि षड़यंत्र के तहत 4 नक्सली को पहले जहर देकर मरवाया गया था. वो इनकाउंटर में नहीं मारे गए थे. इस घटना से नाराज नक्सलियों ने विश्वघात का आरोप लगाते हुए चार लोगों को सूली पर चढ़ा दिया और लिखा है कि गद्दारों और विश्वासघाती को ऐसी ही सजा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!

वहीं, नक्सलियों ने अपने 4 साथियों का जिक्र करते हुए जिनके नाम है- अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला बताया है. पुलिस इसकी सूचना पाते ही घटना स्थल पहुंची लेकिन पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं.


गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में पुलिस ने एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मार गिराया था. उक्त घटना को नक्सलियों के अन्य नेताओं ने फर्जी बताया था. नक्सली नेताओं का कहना था कि जिस घर में नक्सली ठहरे थे, उस घर के लोग पुलिस से मिलकर पहले खाने में जहर देकर मार दिया और फिर पुलिस को बुलाकर झूठा एनकाउंटर करवाया. इसी के विरोध में बीती रात की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Exclusive: संघर्षों भरा रहा पद्मश्री दुलारी देवी का जीवन, मिथिला पेंटिंग से मिली पहचान

ये भी पढ़ें-UPSC, BPSC की परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को मिलेगी एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

Last Updated : Nov 14, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details