गया: जिले की मगध यूनिवर्सिटी के पास अचानक ही एक चलती हुई कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. कार में बैठे ड्राइवर समेत उस पर सवार दो लोग आग की चपेट में आ गए. बुरी तरह घायल लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
चलती कार में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे लोगों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
मगध यूनिवर्सिटी के पास चलती हुई कार में आग लग गई. इससे कार में बैठे लोग बुरी तरह झुलस गए.
चलती गाड़ी में आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चलती हुई गाड़ी ने अचानक ही आग पकड़ ली.आग इतनी भयानक थी कि कोई भी गाड़ी के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. देखते ही देखते आग ने उसमें सवार लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरु किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बोधगया प्रशासन को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जले हुए लोगों को अस्पताल में भेजा. फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. लोगों का आरोप है कि इलाके में पानी की भीषण किल्लत है. साथ ही स्थानीय स्तर पर ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध नहीं है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.