बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यहां गर्मी से भगवान गणेश भी हैं परेशान, छूट रहे पसीने - Scientific Reasons

गया में भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना निकल रहा है. पुजारी ने प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया है और पंखे की व्यवस्था की है.

भगवान गणेश की प्रतिमा

By

Published : Jun 5, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 8:45 PM IST

गया: जिले के रामशिला पहाड़ के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाड़ी में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना बह रहा है. मंदिर के पुजारी का दावा है कि इस भीषण गर्मी में जहां आम लोग परेशान है,वहीं भगवान भी इससे अछूते नहीं रहे हैं.

पुजारी और श्रद्धालुओं का बयान

पुजारी ने प्रतिमा पर लगाया चंदन का लेप
भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए पुजारी ने प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया है, साथ ही दो पंखे भी लगाए हैं और उनके वस्त्र का भी ध्यान रखा है. यह मंदिर भगवान राम से जुड़ा है. पितृपक्ष मेला में दूसरे दिन का पिंडदान यहीं किया जाता है. मान्यता के अनुसार श्री राम गया में पिंडदान करने इसी जगह आए थे. इसलिए इस जगह पर रामशिला पहाड़, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर मौजूद है.

रामशिला ठाकुरबाड़ी
मूंगा पत्थर से बनी है भगवान की प्रतिमा
दरअसल इस चौंकाने वाली घटना के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. भगवान गणेश की प्रतिमा मूंगा पत्थर से बनी है. मूंगा पत्थर की प्रवृत्ति गर्म होती है. अधिक गर्मी पड़ने पर इस पत्थर से अपने आप ही पानी निकलता है. लोग आस्था के कारण भगवान को पसीना आ रहा है ऐसा मानते है. मन्दिर के पुजारी के साथ ही श्रद्धालु भी इस आस्था को सही मानते हैं.
Last Updated : Jun 6, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details