बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की प्रतिमा का हुआ अनावरण, पत्नी मनोरमा देवी ने कहा- उनके अधूरे कामों को पूरा करना है लक्ष्य

शहर के जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी सह विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कहा कि यह उनके लिए भावुक क्षण है. वे उनके सभी अधूरे कामों को पूरा करेंगी.

ो

By

Published : Apr 24, 2021, 9:31 PM IST

गया: शहर के जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर अतिथियों द्वारा उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वहीं, राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी के निधन पर भी दो मिनट का मौन व्रत धारण किया गया.

यह भी पढ़ें: बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'

यह मेरे लिए भावुक क्षण- मनोरमा देवी
इस दौरान स्व. बिंदेश्वरी देवी की पत्नी सह बिहार विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कहा कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा मेरे पति के प्रतिमा का अनावरण किया गया है. यह मेरे लिए भावुक क्षण है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि जिला परिषद सदस्यों ने निर्णय लिया था कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की प्रतिमा परिषद के प्रांगण में लगाई जाएगी. मनोरमा देवी ने कहा किकोरोना महामारीकी वजह से वे इस मौके पर सभी लोगों को निमंत्रण नहीं कर पायी.

'मैं लोगों से अपील करूंगी की इस महामारी में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. साथ ही हमारा प्रयास होगा कि बिंदेश्वरी प्रसाद प्रसाद यादव के सपनों को पूरा किया जाए. जो काम वे अधूरे छोड़ गए हैं, उसे मैं पूरा करूंगी. वे एक समाजसेवी थे और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए हमेशा आगे रहते थे'.- मनोरमा देवी, विधान पार्षद


इस मौके पर गया के सांसद विजय मांझी, जैकी यादव, जिला परिषद अध्यक्ष करुणा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश पासवान, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल यादव, जदयू नेता अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details