गया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने गया में संभावित तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है. इन तीन सीटों पर खुद मांझी और उनके रिश्तेदार चुनाव लड़ेंगे. तीन सीटों पर आम कार्यकर्ता को टिकट नहीं देने पर हम के राष्ट्रीय नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास के बाहर धरना दिया. हंगामा बढ़ता देख मांझी ने सभी को बुलाकर बातचीत की.
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दल हम ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हम के एलान के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उम्मीदवार की चर्चा होने लगी. जिसमें ये बात सामने आई कि गया में हम तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें उम्मीदवार मांझी और उनके परिवार के लोग रहेंगे. इसे खफा होकर हम कार्यकर्ताओं ने मांझी के निजी आवास पर धरना दिया.
टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं कार्यकर्ता
हम नेता नंदलाल मांझी ने बताया कि हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव समिति के अध्यक्ष संतोष सुमन ने कार्यकर्ताओं से वादा किया था कि आगामी चुनाव में जिले से एक कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाया जाएगा. हम अपने नेता का विरोध नहीं कर रहे है बल्कि उनसे मांग कर रहे हैं कि जिले में कम से कम एक कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए. उन्होंने खुद के लिए टिकट की मांग की.
जीतन राम मांझी ने की कार्यकर्ताओं से बात
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हम कार्यकर्ताओं से इस संबंध में वार्ता की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मांग वाजिब है. एनडीए में शामिल होने के कारण बोधगया विधानसभा क्षेत्र की सीट नहीं मिली. इस वजह से दिक्कतें सामने आई हैं. कार्यकर्ताओं की मांग का वे सम्मान करते हैं.