बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में जूनियर ने युवती को किया अगवा, बेहोश मिली लड़की के पैर पर ब्लेड से लिखा था 'I Hate You' - ईटीवी न्यूज

पटना के कोतवाली थाना (Kotwali police station of Patna) क्षेत्र के मौर्यालोक परिसर में गुरुवार की सुबह एक युवती अर्धबेहोशी की हालत में मिली थी. उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार या ब्लेड से कटे होने के ताजा निशान थे. उसके बांये पैर पर ब्लेड से काट कर आइ हेट यू लिखा था. अब इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर.

Kotwali police station of Patna
Kotwali police station of Patna

By

Published : Apr 16, 2022, 12:41 PM IST

गया: गया के स्वराजपुरी रोड (Swarajpuri Road Gaya) इलाके की रहने वाली एक लड़की को पटना के मौर्या लोक के पास बेहोशी की हालत में पाया (Gaya girl recovery from Maurya Lok campus) गया था. अपहरणकर्तालड़की को अगवा कर ले गए थे. वहीं, उसके मिलते ही परिजन दहशत में हैं. बेहोशी की हालत में मिली लड़की के हाथ पर ब्लेड के कई जख्म हैं. साथ ही उसकी एक टांग पर ब्लेड से आई हेट यू लिखा है. युवती ने महिला गार्ड को बताया कि वह वहां कैसे आई है, नहीं पता. उसने अपने घर का मोबाइल नंबर दिया और फिर बेहोश हो गयी. पटना पुलिस ने छानबीन में पाया कि युवती गया के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह गुरुवार से गायब थी.

ये भी पढ़ें: पटना: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मां ने पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार

युवती के शरीर पर कई जगह ब्लेड से कटे के निशान: युवती के शरीर पर कई जगह कटे का निशान है. हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से पर किसी धारदार हथियार या ब्लेड से काटा हुआ है. युवती के बाएं पैर पर काटकर आई हेट यू लिखा हुआ है. युवती के साथ मारपीट के भी निशान मिले हैं. पटना के कोतवाली थाना की पुलिस युवती के प्राथमिक उपचार और बयान लेने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दी.

पीड़िता के पिता ने बोले- अगवा कर की गई घटना: युवती के पिता आरोप है कि उसकी बेटी को परेशान किया जा रहा था. उसे गलत नीयत से अगवा किया गया था. पटना अंतर्गत कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील सिंह के मुताबिक युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. गया कोतवाली में इस संबंध में गुमशुदगी का मामला पहले से दर्ज है.

तंग आकर कोचिंग संस्थान की छोड़ी नौकरी: युवती का आरोप है कि उसका सहकर्मी उसे परेशान करता था. तंग आकर उसने वहां गुरुचरण कोचिंग संस्थान से नौकरी छोड़ दी थी. वह संस्थान मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग करता है. युवती वहां काउंसलर थी. वहीं उसका सहकर्मी आनंद यादव काम करता था. आरोप है कि आनंद उसे काफी परेशान कर रहा था. उसके साथ जबरदस्ती संबंध रखना चाहता था. युवती के मना करने पर भी उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा. इसके बाद युवती ने यह बात अपने पिता को भी बताई. घर वालों के कहने के बाद युवती ने उक्त संस्थान में काम करना छोड़ दिया. युवती ने पुलिस से कहा कि उसने चार दिन पहले ही नौकरी छोड़ी थी. युवती ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसे आशंका है कि आनंद नाम के युवक ने कुछ गलत करने की नीयत से साजिश के तहत यहां से पटना लाकर छोड़ा है.

नशा खिलाकर कर लिया था अगवा: युवती डालमिया बाजार के पास खरीददारी करने निकली थी. वहां उसे चार पांच लड़के घेरे हुए थे. वह जहां जा रही थी, कुछ लड़के उसके आसपास मंडरा रहे थे. युवती ने कहा कि मुझे कुछ शक हुआ तब मैने अपने घर में फोन किया लेकिन घर का फोन ऑफ था. इसी बीच मुझे चक्कर जैसा आने लगा. युवती बोली मैं बाजार से बाहर निकली तब एक टोटो रिक्शा मेरे बगल में आकर लग गई. रिक्शा में दो युवक पहले से बैठे थे. मैं उसी में बैठ गई. इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं.

ये भी पढ़ें: पटना में खून से लथपथ मिली लड़की: सनकी आशिक ने पैर पर लिखा 'I Hate You

जांच में जुटी पुलिस: गुरुवार की देर रात मुझे कुछ होश आया तो खुद को एक ट्रक में पाया. कोई लड़का फोन पर नैंसी मैम बोल-बोलकर बात कर रहा था. युवती ने कहा कि इसके बाद मुझे सुबह होश आया तब मैं पटना में थी. युवती ने यह भी कहा कि उसे नैंसी मैम आनंद ही बुलाता था. युवती के पिता ने कहा जब देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तब हमलोगों ने खोजबीन शुरू की. थक-हारकर हमलोगों ने कोतवाली थाना गया में गुमशुदगी की शिकायत की. इधर, गया में कोतवाली थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

इस संबंध में गया के कोतवाली के थानाध्यक्ष कुमार कौशलेंद्र अकेला ने बताया कि पटना के कोतवाली थाना की पुलिस ने युवती का फर्द बयान लिया है. आनंद कुमार नाम के युवक को आरोपी बनाए जाने की अभी तक सूचना है. फर्द बयान की कॉपी लाने के लिए गया से पुलिस की टीम पटना भेजी गया. फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. केस दर्ज कर आगे की करवाई पुलिस सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले आराेपी काे बिहार से दबाेचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details