गया: बोधगया में वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए प्रवासी बिहारियों ने मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाने में जुट गई.
मगध विश्वविद्यालय परिसर में विदेश से आने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. प्रवासी संतोष कुमार ने बताया कि समय पर भोजन नहीं मिलने से हम लोग काफी परेशान हैं. इससे नाराज होकर हम सभी क्वारंटीन सेंटर से बाहर मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आकर गया-डोभी रोड को जाम किया है.