गया:बिहार के गया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की शाखा से पैसे निकाल कर ई रिक्शा से जा रहे एक व्यक्ति की 40 हजार रुपया चोरी हो गयी. बैंक से पैसे निकालकर पीड़ित उर्दू बाजार (Urdu Bazaar in Gaya) की ओर ई रिक्शा (E Rickshaw) से जा रहा था. ग्रामीण के थैले में 40 हजार रुपया रखा था जिसे उचक्का लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-गयाः पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट, होमगार्ड जवान सहित 6 लोग घायल
ग्रामीण ने शेरघाटी थाने में लिखित शिकायत की है. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बैदा गांव के रहने वाले मेहंदी हसन द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि बैंक से पैसे की निकासी कर घर लौट रहा था. बैग में रखे 40 हजार रुपये और बैंक का चेक रखा हुआ था तभी पत्नी ने दवा लाने के लिए फोन की. फोन रिसीव कर, वह थैली को ई रिक्शा पर रख कर बात करने लगे.