बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: हो रही थी जनाजे की तैयारी तभी कर दी फायरिंग, 2 घायल

गया के गेवाल बिगहा में दिनदहाड़े मैयत में शामिल लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. आपसी विवाद में हुई इस फायरिंग में 2 लोग घायल हो गए. आरोपी भी घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मैयत में शामिल आए लोगों पर फायरिंग
मैयत में शामिल आए लोगों पर फायरिंग

By

Published : Apr 21, 2021, 7:02 AM IST

गया: शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा में दिनदहाड़े अपराधियों ने मैयत में शामिल लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए. आरोपी भी घायल हुआ है. उसे लोगों ने पकड़कर पीट दिया. बताया जा रहा है कि शमशाद आलम के बेटे का मिट्टी मंजिल होने वाला था और जनाजे की तैयारी की जा रही थी. तभी आपसी विवाद को लेकर अफरोज आलम उर्फ अनोज तथा कल्लू ने गोलीबारी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में DMCH रेफर

आपसी विवाद में गोलीबारी
गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जेपीएन अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी राजकुमार साह और रामपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और अपराधी को गिरफ्तार कर थाने ले आए. इस दौरान अपराधियों द्वारा जिस पिस्टल से फायरिंग की गयी थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-गया में अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोली, परिजनों ने किया सड़क जाम

मामले की जांच में जुटी पुलिस
टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र में दोपहर के करीब दो बजे शमशाद आलम के नौ साल के बेटे का शव आने वाला था. इस मैयत में अपराधी भी शामिल थे. अपराधियों ने मौका देख गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि शमशाद आलम बच गए लेकिन दो अन्य लोग घायल हो गए.

बताया जाता है कि अपराधी अफरोज आलम ने आपसी विवाद में गोलीबारी की है. दोनों के बीच पिछले दस साल से विवाद है. मंगलवार को भी दोनों ने हत्या करने के उद्देश्य से ही गोली चलायी थी. उन्होने बताया कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हथियार भी बरामद कर लिया गया है. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details