गया: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के पटना (Patna), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), वैशाली (Vaishali) और गया (Gaya) में पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. इन जिलों के डीएम को पत्र भी लिखा गया था लेकिन खुद पुलिस वालों ने उस आदेश को रॉकेट बनाकर उड़ा दिया. दिवाली की दूसरी शाम को गया जिले के मुफस्सिल थाना परिसर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
ये भी पढ़ें: टनकुप्पा SHO की स्थिति खतरे से बाहर, DJ बंद कराने पर युवकों ने मार दी थी गोली
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही एनजीटी आदेश का खुल्लम-खुला उल्लंघन किया गया. खास बात यह है कि उसी थाने के परिसर में यह सारा खेल हुआ, जहां इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी के न केवल दफ्तर है बल्कि आवास भी हैं. इसके बावजूद खुलेआम एनजीटी के आदेश को ताक पर रख कर हर तरह के पटाखे देर रात तक छोड़े गए. अचरज की बात है कि पटाखा छोड़े जाने से जुड़े इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक शरीक हुए थे.
एनजीटी के आदेश की बखिया उधेड़ने वाले इस पटाख छोड़ने के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो गया जिले के मुफस्सिल थाने का है. जहां पुलिस वाले ही खुलेआम पटाखे छोड़ रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिवाली के एक सप्ताह पूर्व ही आदेशा जारी किया था कि गया जिले में किसी भी प्रकार के पटाखे नहीं छोड़े जाएंगे. इस आदेश का सख्ती से पालन कराने की भी बात कही थी.