बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: 2 साल से SSP आवास से लापता है जवान, परिजनों ने मांगी मदद की गुहार - bihar police

पवन कुमार की पत्नी कृति रंजन ने बताया कि 2017 से एसएसपी आवास से उसके पति लापता हैं, जिसकी वजह से परिवार का बहुत ही बुरा हाल है. आर्थिक तंगी से परेशान होकर अंत में वो पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार मांगने एसएसपी कार्यालय पहुंच गई.

gaya
परिजन

By

Published : Dec 2, 2019, 11:55 PM IST

गया:जिला के एसएसपी आवास में नियुक्त पुलिसकर्मी पवन कुमार 2 साल पहले लापता हो गया था. उसके परिजन एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गए हैं. लेकिन अब तक पुलिस के पास लापता जवान का कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर एसएसपी साहब से अनुकंपा के आधार पर काम देकर मदद करने की मांग की है.

लापता जवान की पत्नी ने मांगी मदद की गुहार
लापता पुलिसकर्मी पवन कुमार जहानाबाद जिले के मखदुपुर का रहने वाला था. उसके लापता होने के बाद से उसके परिवार में आर्थिक तंगी का माहौल बना हुआ है. बता दें कि लापता जवान की पत्नी और 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. पवन कुमार की पत्नी कृति रंजन ने बताया कि 2017 से एसएसपी आवास से उसके पति लापता हैं, जिसकी वजह से परिवार का बहुत ही बुरा हाल है. आर्थिक तंगी से परेशान होकर अंत में वो पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार मांगने एसएसपी कार्यालय पहुंच गई.

परिजनों ने मांगी मदद की गुहार

क्या कहते हैं एसएसपी?
इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पवन कुमार एसएसपी आवास में कार्यरत थे. पिछले 2 साल पहले वो कहीं चले गए, जिसके बाद अभी तक वापस नहीं आए. ऐसा एक बार पहले भी हुआ था, लेकिन फिर वापस आ गए थे. पुलिस उनको ढूंढने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details