बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: ANMMCH में डॉक्टर पर परिजन सहित पत्रकार की पिटाई का आरोप

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज के परिजन ने डॉक्टर पर पिटाई का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज को अस्पताल से नहीं जाने पर थप्पड़ मारकर बाहर निकालने की धमकी दी, साथ ही पत्रकार पर हमला किया.

doctor

By

Published : Oct 15, 2019, 5:05 AM IST

गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर पर परिजन और पत्रकार से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां अपने बच्चे की तलाश में आई मां और उसके परिवार से डॉक्टर ने बदसलूकी की. साथ ही अस्पताल से जाने की धमकी दी. इस दौरान महिला की सहायता के लिए आया पत्रकार से मारपीट करने की बात भी कही जा रही है. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

मरीज सोनी देवी का कहना कि वह अपने गायब बच्चे को लेकर काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से लगातार अस्पताल से बाहर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह तबतक वहां से नहीं जाएगी, जबतक उनका बच्चा नहीं मिल जाता है.

बयान देती महिला

परिजन सहित पत्रकार की पिटाई का आरोप
बताया जाता है कि मरीज सोनी देवी पत्रकार को बयान दे रही थी. इसी बीच डॉक्टर वहां पहुंचे. इस दौरान जाप के कार्यकर्ता और मरीज के परिजन डॉक्टर को घेर कर सवाल-जवाब करने लगे. आरोप यह भी है कि डॉक्टर ने अपने गुर्गे बुलाकर पुलिस के सामने पत्रकार सहित मरीज के परिजन की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई करवाई. वहीं, डॉक्टर ने मारपीट की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि मरीज इमरजेंसी वार्ड में थी. उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने को बोला गया था, लेकिन वह नहीं गई. इसी पर गुस्से में सिर्फ डांट लगाई थी. किसी भी तरह की मारपीट नहीं हुई है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गुरुआ थाना के पुनौल गांव के रहने वाले सुरेंद्र चौधरी की पत्नी सोनी कुमारी को 10 अक्टूबर को अस्पताल के ग्यानी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां सोनी कुमारी ने बच्चे को जन्म दिया. अगले दिन अस्पताल के कर्मचारी के वेश में एक महिला बच्चे का टीकाकरण कराने के बहाने लेकर भाग गई. इसपर परिजन का कहना है कि डॉक्टर अमित तिवारी ने मरीज सोनी देवी को अस्पताल से जाने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने नहीं जाने पर थप्पड़ मारकर बाहर निकालने की भी बात कही. इसी बात को लेकर परिजन डॉक्टर का विरोध कर रहे थे. वहीं, पुलिस के हस्तक्षेप से मरीज को सामान्य वार्ड में रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details