गया: गया शहर के चांद चौरा मोहल्ले को महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक (Maharani Ahilyabai Holkar Chowk) से जाना जाएगा. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती (297th birth anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar) के अवसर पर इस नामकरण को शुरू कर दिया गया है. गौरतलब हो कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम कराया था. इंदौर की महारानी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सर्वप्रथम महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच के बैनर तले विष्णुपद मंदिर स्थित संवास सदन समिति में राजमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की गई. इसके बाद बैंड बाजा व गाजे-बाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकली गयी.
ये भी पढ़ें: ISKCON Temple Patna: पहले ही दिन श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी, कई महिलाएं बनीं निशाना
297वीं जयंती पर मिली सौगात से खुशी: माना जाता है कि देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का काम महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने किया था. जिसमें गया का विष्णुपद धाम भी शामिल है. अरसे से चांद चौरा का नाम बदलकर महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक करने की मांग की जा रही थी. निगम बोर्ड के पास इस प्रस्ताव को भेजा गया था. इसे मंजूर कर लिया गया. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती पर मिली सौगात से विष्णु धाम के निवासियों में काफी खुशी है.
निकाली गई रथ यात्रा जुलूस: इस अवसर पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की रथ यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. रथ और बैंड बाजे के साथ यह यात्रा विष्णुपद मंदिर से शुरू होकर कई मार्गों से गुजरी. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.