गया: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) सोमवार को गया दौरे पर थे. इस दौरान विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने (Sushil Modi Statement On Ban CBI Entry In Bihar) कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार सीबीआई का कंसेंट वापस ले रही है, यह सब लालू के प्रभाव में हो रहा है. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी.
पढ़ें- बिहार के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में जाने पर BJP ने उठाए सवाल
सीबीआई को जनरल कंसेंट में पूछने की जरूरत नहीं होतीःसुशील मोदी ने कहा कि जनरल कंसेंट में सीबीआई को पूछने की जरूरत नहीं होती है. कोई भी मामले की जांच की जा सकती है. वहीं अब सिलेक्टिव कंसेंट यानि राज्य सरकार ने कंसेंट वापस ले लिया. अब राज्य सरकार ने अनुमति वापस ले लिया कि हर मामले के लिए हमारे पास आना पड़ेगा. हम अनुमति देगें तो उसी मामले की सीबीआई जांच होगी.
लालू-तेजस्वी के दबाव में नीतीशः सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार लालू-तेजस्वी के दबाव में है. यही कारण है कि सीबीआई को दिया जनरल कंसेंट था, उस अनुमति को वापस ले रही है. अब कोई नए मामले की जांच बगैर अनुमति के नहीं हो सकती है. कहा कि भ्रष्टाचार को दबाना चाहते हैं, तभी तो सरकार की अनुमति के बिना सीबीआई जांच नहीं कर सकती है. सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में हैं और निर्णय नहीं ले सकते हैं.
कोर्ट में दे दें कि हमारे ऊपर सारे आरोप फर्जीःसुशील मोदी ने कहा कि वैसे भी तेजस्वी-लालू को ही वे मुख्यमंत्री मानते हैं. महागठबंधन सरकार जब सीबीआई का कंसेंट वापस ले रही है तो बिहार सरकार हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में भी पिटिशन दे दे कि लालू-तेजस्वी के ऊपर जो भी मामले हैं. वह फर्जी हैं और यह लोग निर्दोष हैं व जांच की कोई आवश्यकता नहीं है. सारे मामले को वापस ले लिया जाए.