गया:बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर कई दलों में प्रत्याशी बनाने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने गया शहर विधानसभा क्षेत्र से कृषि मंत्री प्रेम कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
गया: विधानसभा चुनाव में BJP और ABVP में टकराव के आसार, ये है वजह - Agriculture Minister Prem Kumar
मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक मौका चाहते हैं और इसीलिए हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. स्थानीय विधायक इस काम में असफल रहे हैं.
'स्थानीय विधायक जनता के काम में असफल'
एबीवीपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक मौका चाहते हैं और इसीलिए हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. स्थानीय विधायक इस काम में असफल रहे हैं.
एबीवीपी और बीजेपी में टकराव के आसार
गया में आगामी चुनाव को लेकर एबीवीपी और बीजेपी में टकराव के आसार नजर आ रहे हैं. बीजेपी की टिकट पर लगातार पांच बार विधायक बने प्रेम कुमार के खिलाफ उन्हीं के संगठन की छात्र इकाई के सदस्य विरोध कर रहे है.