गया:विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर बोधगया में विश्व के शांति के लिए 31वीं निगमा मोनलम पूजा का आयोजन किया गया. पवित्र बोधि वृक्ष की छांव में यह पूजा आयोजित की गई. निगमा मोनलम पूजा के लिए मंदिर परिसर को आर्कषक फूलों से सजाया गया है. रविवार से शुरु हुई यह पूजा 26 जनवरी से 6 फरवरी तक दो सत्रों में संचालित की जाएगी.
विश्व शांति के लिए शुरू हुई 31वीं निगमा मोनलम पूजा, हजारों की संख्या में पहुंचे बौद्ध भिक्षु - Nigama Monlam Puja
महाबोधी मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं की लंबी कतार लगी है. नेपाल से आये हुये बौद्ध भिक्षु ने बताया कि विश्व शांति के लिए निगमा पूजा का आयोजन किया गया है. यह पूजा महाबोधी मंदिर में 26 जनवरी से 6 जनवरी तक चलेगी.
महाबोधि मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं की लंबी कतार
इसको लेकर महाबोधि मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं की लंबी कतार लगी है. नेपाल से आये हुये बौद्ध भिक्षु ने बताया कि विश्व शांति के लिए निगमा पूजा का आयोजन किया गया है. यह पूजा महाबोधि मंदिर में 26 जनवरी से 6 जनवरी तक चलेगी.
हर साल होती है निगमा मोनलम पूजा
गया के महाबोधि मंदिर हर साल विश्व शांति के लिये निगमा मोनलम पूजा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह पूजा 26 जनवरी से 6 फरवरी तक आयोजित होगी. इसको लेकर बोधगया में हजारो की संख्या में बौद्ध भिक्षु पहुंच चुके हैं.