दरभंगा: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान वे गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने बहेड़ी लहेरियासराय मुख्य सड़क के किनारे बसे दलित बस्ती चनखरिया में जाकर महादलित के घर भूंजा खाया. इस दौरान बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी सहित जदयू के कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस
वहीं पर पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह पूरे बिहार की यात्रा है. इसी क्रम में कई जिलाें से होते हुए आज हमलोग दरभंगा पहुंचे हैं. बिहार के सभी जिलों में हम बारी-बारी से जा रहे हैं. इस यात्रा के माध्यम से हम आम लोगों के बीच में जाते हैं. उनसे मिलते हैं और उनका भी फीडबैक लेते हैं. बिहार सरकार के द्वारा गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसके क्रियान्वयन की स्थिती की जानकारी लेते हैं.