दरभंगा: राज्य में जल्द ही बिहार विधान परिषद चुनाव होने हैं. दो दर्जन सीटों पर चुनाव ( Bihar MLC Elections ) होने जा रहा है. सूबे में कंपकपाती ठंड में भी चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा काफी ऊपर चढ़ा हुआ है. राजद ने बिहार विधान परिषद की दरभंगा सीट से शिवशंकर यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन पार्टी के इस फैसले के खिलाफ दरभंगा में विद्रोह की (Rebellion in RJD over Darbhanga Seat ) सुगबुगाहट है. पार्टी के कई नेताओं ने इस पर असंतोष जताया है. कार्यकर्ताओं के बीच से घोषित प्रत्याशी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें : 'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ...' मुकेश सहनी से मुलाकात पर आरजेडी प्रवक्ता का बयान
राजद नेताओं ने आरोप लगाया कि राजद में कुछ लोग पैसे लेकर टिकट बांट रहे हैं. इसकी वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं में गलत संदेश गया है. जिससे पार्टी को नुकसान झेलना पड़ेगा. राजद नेता फैयाल अशीर शम्सी ने कहा कि लालू जी ने गरीब-गुरबों के लिए पार्टी खड़ी की थी. उन्होंने कहा कि उनके पास अगर कोई टिकट मांगने जाता था तो भी सीधे-सीधे उसे चुनाव की तैयारी करने के लिए कहते थे. उस समय पैसे की कोई डिमांड नहीं होती थी.
'अब पार्टी में दलाल प्रथा कायम हो गई है. कुछ लोग पैसे का लेनदेन करके टिकट बांट रहे हैं. ऐसे लोग राजद को लोजपा और मायावती की पार्टी की तरफ ले जा रहे हैं. इन लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में हेरफेर करके दरभंगा की 10 सीटों पर टिकट बांटा था. नतीजा हुआ कि पार्टी 10 में से 9 सीटें हार गई. उन्होंने कहा कि ये लोग पार्टी को और कमजोर करने की तरफ ले जा रहे हैं. अभी एमएलसी चुनाव में कई पोस्टर वगैरह दिख रहे हैं. कुछ लोग आ गए हैं और पार्टी को हाईजैक कर लिया है.':- फैयाल अशीर शम्सी, राजद नेता
ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी से बीजेपी का मोहभंग, कहा- 'अगर वो लालू की विचारधारा के साथ जाना चाहते हैं तो उनको मुबारकबाद'
ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?
राजद नेता फैयाल अशीर शम्सी ने बताया कि, ऐसा लगता है जैसे पार्टी यही लोग चला रहे हैं. ये लोग अंबानी-अडानी हो गए हैं. पार्टी में जो चाहेंगे यही लोग निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार एमएलसी चुनाव में दरभंगा में विद्रोह होगा और वे लोग चुनाव जीत कर दिखाएंगे कि असल में कार्यकर्ता होता है. पार्टी का निर्णय कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती है. उन्होंने कहा कि तमाम कार्यकर्ताओं को एकजुट करेंगे और उनमें से उम्मीदवार खड़ा करेंगे जो राजद का असली उम्मीदवार होगा. उन्हें पार्टी से निकाले जाने का डर नहीं है. जब वे पार्टी छोड़ेंगे तब न उन्हें कोई निकालेगा. उन्होंने कहा कि वे मुसलमान हैं और लालू यादव ने कहा था कि राजद से मुसलमान को कौन निकाल सकता है.
वहीं, राजद के पूर्व महासचिव लक्ष्मण यादव ने कहा कि अभी चुनाव आयोग ने घोषणा भी नहीं की है. दरभंगा से विधान परिषद की सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इसका गलत संदेश गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी के अधिकारियों से मांग की कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और कार्यकर्ताओं के बीच से एमएलसी उम्मीदवार खड़ा किया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इसी मनमाने तरीके से उम्मीदवार खड़े किए गए थे जिसका राजद को पूरे मिथिलांचल में खामियाजा भुगतना पड़ा
इसे भी पढ़ें : बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!
लक्ष्मण यादव ने कहा उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के मनमाने फैसले के खिलाफ अगर पार्टी का कार्यकर्ता आवाज उठाता है तो उसे विद्रोही करार दिया जाता है. उस पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी और लोकतंत्र के हित में नहीं है. बता दें कि हाल ही में राजद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. इसी के तहत दरभंगा सीट पर शिवशंकर यादव को उम्मीदवार बनाया गया था. इसके बाद शिवशंकर यादव ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. लेकिन इसको लेकर पार्टी के नेताओं में असंतोष है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनावः सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी चिराग की पार्टी LJP(R)
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP