ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र संकट पर बोलीं रंजीत रंजन- 'कांग्रेस और NCP शिवसेना के साथ, फ्लोर टेस्ट में सफल होगी उद्धव सरकार’ - etv bihar news

दरभंगा में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Congress Rajya Sabha MP Ranjeet Ranjan) ने महाराष्ट्र संकट पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की महाविकास आघाड़ी सरकार एकजुट है और फ्लोर टेस्ट में सफल होगी. इसके साथ ही उन्होंने उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल साहू की बर्बर हत्या को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:35 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन (Congress MP Ranjit Ranjan) ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते (Ranjit Ranjan Target Central Government) हुए का कि बीजेपी खरीद-फरोख्त और लोगों को डराने की राजनीति करती है. उन्होंने महाराष्ट्र की सियासत संकट पर कहा कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार बच जाएगी. शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है. देखना होगा कि इस मामले को लेकर अदालत क्या फैसला करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त और सौदेबाजी से कई राज्यों में सत्ता में आई है. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और बिहार जैसे कई राज्य इसके उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

'देश में आज जो राजनीति हो रही है उसमें या तो भाजपा की खरीद-फरोख्त में आ जाइए या फिर अगर आप विरोध करेंगे तो आपके आगे ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियां लग जाएंगी. इन एजेंसियों को भाजपा ने रबर स्टांप बना दिया है. जिनकी जमीर बची है वे लोग विधानसभा में विश्वास मत के दौरान जरूर सरकार के समर्थन में खड़े होंगे. देखना होगा कि जो बागी विधायक भाजपा की खरीद-फरोख्त या डर से गुवाहाटी गए हैं, वे इस पर क्या फैसला करते हैं.'- रंजीत रंजन, कांग्रेस राज्यसभा सांसद

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 30 जून को विशेष सत्र बुलाया गया है. जिसमें यह तय होगा कि उद्धव ठाकरे की सरकार बचेगी या चली जाएगी. वहीं उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या को सांसद रंजीत रंजन ने जघन्य और बर्बर बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस हत्याकांड के आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया. वे मांग करती हैं कि स्पीडी ट्रायल चलाकर इस हत्याकांड के दोषियों को ऐसी सजा दी जाए ताकि देश की करोड़ों जनता के बीच में नजीर पेश हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की साजिश और देश में नफरत फैलाने वाले नेताओं के खिलाफ भी कड़ा कानून बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Elections 2022: छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के लिए राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने दाखिल किया नामांकन

ये भी पढ़ें-पत्नी को मिला राज्यसभा का टिकट तो पप्पू का भी डोला मन, JAP का कांग्रेस में विलय पर 4 जून को होगा मंथन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details