दरभंगा: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तिरंगे का बाजार सज गया है. बाजारों में कपड़े के तिरंगे के साथ ही अलग-अलग तरह की टोपियों और बैच की भरमार है. खरीदारी के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, बच्चों को भी कपड़े के छोटे तिरंगे काफी पसंद आ रहे हैं.
गणतंत्र दिवस को लेकर सजी तिरंगे की दुकानें, लोग बड़े उत्साह से खरीद रहे झंडे और बैच - republic day celebrations
दुकानदार ने बताया कि आज से पहले बिक्री में मंदी थी, लेकिन आज से बिक्री में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि बच्चे बैच और तिरंगा की खूब खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई का असर भी नहीं दिख रहा है.
चौक-चौराहों पर सजी तिरंगे की दुकान
गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के टावर चौक, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता चौक सहित कई अन्य चौक-चौराहों पर भी दुकानदारों ने तिरंगा और बैच सजा रखे हैं, जिसमें 'आई लव माई इंडिया', 'वंदे मातरम' और 'जय हिंद' के स्लोगन लिखे हैं. तिरंगा, टोपी और बैच की कीमत 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है. वहीं, गले में डालने वाली तिरंगा की पट्टीकाएं भी लोगों की पसंद बनी हुई है.
बच्चे कर रहे हैं बैच और तिरंगा की खरीदारी
दुकानदार ने बताया कि आज से पहले बिक्री में मंदी थी, लेकिन आज से बिक्री में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि बच्चे बैच और तिरंगा की खूब खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार महंगाई का असर भी नहीं दिख रहा है. लोग अपने बच्चों के साथ यहां आते हैं और अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं.