बिहार

bihar

ETV Bharat / city

केजरीवाल अस्पताल को बंद करे सरकार,नहीं तो कोर्ट जाएगी जन अधिकार पार्टी- पप्पू यादव - JDU

जाप प्रमुख पप्पू यादव का कहना है कि केजरीवाल अस्पताल में जिस तरह से अस्पतालकर्मियों ने मृत बच्चे के परिजन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ये बेहद ही शर्मनाक है.

पप्पू यादव

By

Published : Jun 26, 2019, 5:31 PM IST

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में हुई मारपीट मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने केजरीवाल अस्पताल को बंद करने की मांग करते हुए बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

'केजरीवाल अस्पताल बंद करे सरकार'
पप्पू यादव ने कहा कि केजरीवाल अस्पताल में जिस तरह से अस्पतालकर्मियों ने मृत बच्चे के परिजन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ये बेहद ही शर्मनाक है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि केजरीवाल अस्पताल को बंद करे. ऐसा नहीं होने पर जन अधिकार पार्टी मामले को कोर्ट लेकर जाएगी.

पप्पू यादव का बयान

'भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था'
वहीं डीएमसीएच में 7 वर्षीय बच्चे के गलत हाथ में प्लास्टर कर दिए जाने के मामले में भी जाप नेता ने कहा कि यहां के डॉक्टर लगातार गलतियां कर रहे हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कब तक भगवान भरोसे यह व्यवस्था चलेगी. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

'चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे BJP-JDU'
पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू यहां चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे हैं. 13 सालों तक यहां बीजेपी के मंत्री थे. सीएम नीतीश भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते हैं. चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जब दलित, कमजोर और गरीब का बच्चा कुपोषण से मरता है और यह आंकड़ा 350 के पार करता है तब भी केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details