दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में चौथे मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल (Madhubani Literature Festival) में माता सीता पर लगाई गई 'वैदेही सीता बियॉन्ड द बॉडी' मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी (Exhibition of Mithila Paintings) दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है. यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी दरबार हॉल में लगाई गई है. इसे भारत के अलग-अलग राज्यों के अलावा दुनिया के 6 देशों- अमेरिका, कनाडा, मलेशिया, नेपाल और सिंगापुर के कलाकारों की बनाई डेढ़ सौ पेंटिंग्स सजाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: भगवान बुद्ध और माता सीता भारत व श्रीलंका के लोगों के साझे आराध्य: श्रीलंका हाई कमिश्नर
इस प्रदर्शनी को देख कर दर्शक भाव विभोर हो रहे हैं. स्थानीय अमलेंदु शेखर पाठक ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर वे अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि संभवतः यह माता सीता पर विश्व की पहली पेंटिंग प्रदर्शनी है. इसमें उनके सभी रूपों को एक साथ दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें माता सीता के प्राकट्य से लेकर राम की प्रेयशी, उनकी पत्नी और अयोध्या की रानी के अलावा भगवती सीता के कई रूप दिखते हैं.