दरभंगा:कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwarsthan Assembly By-election) में जीत के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष धुआंधार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां सत्तापक्ष विकास के दावों पर वोट मांग रहा है तो वहीं विपक्ष भ्रष्टाचार और अफसरशाही को मुद्दा बनाकर जनता को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार केजल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कुशेश्वरस्थान में एनडीए प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के लिए जनसंपर्क किया. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में जीत जेडीयू (JDU) उम्मीदवार की ही होगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर ललन सिंह का तंज, 'कॉन्फिडेंस लेवल जिसका हाई रहेगा, क्या वह मछली मारेगा?'
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय झा ने कहा कि जनता विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि जो लोग जनता को लालटेन थमाने आए हैं, उन्हें यह सोचना चाहिए कि जनता 22 घंटे बिजली चाहती है. नीतीश कुमार की सरकार के पहले 15 साल तक जो सरकार थी, उसमें कुशेश्वरस्थान से दरभंगा जाने में कितना समय लगता था और अब नीतीश कुमार की सरकार में यह दूरी कितनी देर में तय होती है इसी से जनता को तय करना चाहिए कि वह वोट किसे देगी.