बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनने पर खुशी, राजद कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनाई होली और दीपावली

बिहार में एक फिर से महागठबंधन की सरकार बनी है. जिससे RJD Workers में खुशी की लहर है. राजधानी पटना सहित कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम बनने पर  RJD कार्यकर्ताओं में खुशी
तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम बनने पर RJD कार्यकर्ताओं में खुशी

By

Published : Aug 10, 2022, 9:11 PM IST

दरभंगा:बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना. वहीं सरकार बनने की घोषणा के बाद से ही महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खुशी (Mahagathbandhan Workers Celebrated In Darbhanga) की लहर देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में शपथ ग्रहण समाप्त होने के बाद राजद के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा टावर पर पहुंचकर, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एक साथ होली और दीपावली मनाई.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- एक महीने में देंगे बंपर रोजगार

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मुद्दों को खुलकर हमारे नेताओं के समक्ष रखा और सभी के सहमति के बाद महागठबंधन की सरकार बनी है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में बेरोजगारी दूर होगी, इसके अलावे अपराध पर भी अंकुश लगेगा.'- राकेश नायक, राजद नेता

नीतीश कुमार आठवीं बार बने बिहार के CM :बता देंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. साथ ही तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. इसको लेकर राजद, कांग्रेस और जदयू के समर्थकों का खुशी का ठीकाना नहीं है. गौरतलब है कि दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है.

'एक महीने के अंदर बंपर रोजगार दिया जाएगा' : तेजस्वी यादव ने कहा कि एक महीने के अंदर बंपर रोजगार दिया जाएगा. ऐसा अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया होगा. वे शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे, जहां मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए निडर निर्णय लिया गया और हम लोगों ने उस में साथ दिया. हम लोग बिहार में सरकार को मजबूती के साथ चलाएंगे और बिहार को ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details