दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पूर्व सांसद और तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद (Darbhanga Former MP and TMC Leader Kirti Azad) ने भू-माफिया द्वारा तीन लोगों को जिंदा जला कर मारने की घटना के दोषियों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने इस वारदात में पुलिस, बिजली विभाग और दरभंगा राज के कुमार कपिलेश्वर सिंह पर कई सवाल खड़े किए हैं. कीर्ति आजाद ने इस घटना की जांच किसी सेवानिवृत्त जस्टिस से कराए जाने की मांग की है. डीएसपी के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी को खारिज कर दिया है.
'10 फरवरी को जघन्य अपराध दरभंगा में हुआ. वह मानवता को शर्मसार करता है. हैवानियत भी इस पर शर्मा जाए. जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. उस समय 10 मिनट के लिए बिजली चली गई थी. यह महज संयोग नहीं हो सकता. पुलिस प्रशासन और बिजली महकमे पर बहुत बड़ा प्रश्नचिह्न लगता है कि उस समय ये सभी लोग कहां थे. इस घटना में एसआईटी की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराई जानी चाहिए.'- कीर्ति आजाद, दरभंगा के पूर्व सांसद
उन्होंने कहा कि कमिश्नर और आईजी स्तर से नीचे की जांच नहीं होनी चाहिए. इसमें डीएसपी क्या करेंगे. कीर्ति आजाद ने कहा कि इस जांच की समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए. इस मामले में सभी आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. दरभंगा राज की संपत्ति के ट्रस्ट के बारे में चर्चा करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि वे इस मामले की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल 20 फरवरी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसकी तीन सदस्यीय कमेटी को भंग कर नई कमेटी बना दी थी. साथ ही कोर्ट ने छोटे कुमार पर 10 लाख का जुर्माना लगाया था.