बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा: एक महीने से लापता शिक्षक का मिला शव, हत्या या दुर्घटना, उलझी गुत्थी - दरभंगा न्यूज

दरभंगा में एक महीने से लापता शिक्षक का शव चौर से बरामद हुआ. शव पानी में डूबा हुआ था. इस वजह से शव सड़-गल चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

लापता शिक्षक का मिला शव
लापता शिक्षक का मिला शव

By

Published : Aug 10, 2021, 10:47 PM IST

दरभंगा: पिछले एक महीने से लापता शिक्षक (Missing Teacher) का शवगांव के चौर से बरामद हुआ. शव पानी में डूबा हुआ था, इसकी वजह से सड़-गल चुका था. मृतक के कपड़े से उसके परिजनों ने शव की पहचान की. मृतक की पहचान ज्योतिष सहनी के रूप में हुई है. ज्योतिष प्राथमिक विद्यालय (Primary School) सेनापत में शिक्षक थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पैसों की खातिर पिता ने 3 लाख में कर दिया विवाहित बेटी का सौदा

ज्योतिष सहनी की मौत कैसे हुई, यह गुत्थी अभी उलझी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी शिक्षक ज्योतिष सहनी का शव मंगलवार की शाम बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव के चौर से बरामद हुआ. शव पानी में डूबा हुआ था. जिसकी वजह से वह सड़-गल चुका था. मृतक के कपड़े से उसके परिजनों ने शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें-Darbhanga News:जल संसाधन मंत्री ने फुहिया बांध का किया निरीक्षण, कहा कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का होगा समाधान

'चाचा पिछले एक महीने से लापता थे. वह रात को घर से खाना खाकर निकले थे और उसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटे. उस दौरान चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ था. जिसकी वजह से उनका पता नहीं चल पाया.': जयप्रकाश सहनी, मृतक का भतीजा

मृतक के भतीजे ने बताया कि चाचा के लापता होने के बाद उन लोगों ने हर जगह उन्हें खोजा लेकिन कहीं पता नहीं चला. इस संबंध में नगर थाना में उनकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया. आखिरकार उनका शव बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल चौर में बाढ़ के पानी में डूबा हुआ मिला. उसने कहा कि शरीर का कपड़ा देखकर शव की पहचान की गई है.

ये भी पढ़ें-Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?

ये भी पढ़ें-Darbhanga Road Accident: हादसे के बाद NH-527 पर आगजनी और हंगामा, घंटों कतार पर फंसे रहे वाहन चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details