दरभंगा: पिछले एक महीने से लापता शिक्षक (Missing Teacher) का शवगांव के चौर से बरामद हुआ. शव पानी में डूबा हुआ था, इसकी वजह से सड़-गल चुका था. मृतक के कपड़े से उसके परिजनों ने शव की पहचान की. मृतक की पहचान ज्योतिष सहनी के रूप में हुई है. ज्योतिष प्राथमिक विद्यालय (Primary School) सेनापत में शिक्षक थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पैसों की खातिर पिता ने 3 लाख में कर दिया विवाहित बेटी का सौदा
ज्योतिष सहनी की मौत कैसे हुई, यह गुत्थी अभी उलझी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी शिक्षक ज्योतिष सहनी का शव मंगलवार की शाम बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव के चौर से बरामद हुआ. शव पानी में डूबा हुआ था. जिसकी वजह से वह सड़-गल चुका था. मृतक के कपड़े से उसके परिजनों ने शव की पहचान की.
ये भी पढ़ें-Darbhanga News:जल संसाधन मंत्री ने फुहिया बांध का किया निरीक्षण, कहा कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का होगा समाधान