दरभंगा: बिहार के दरभंगा में 2 दिन पहले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में (Lady police suicide in Darbhanga) पोस्टेड ट्रेनी सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी की आत्महत्या (Trainee SI Commits Suicide By Shooting) मामले में नया मोड़ आ गया है. रविवार को लक्ष्मी के पिता त्रिलोक साह ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर बेटी की हत्या की FIR दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-जहर छिड़ककर टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद, छाती पीट कर रो रहे किसान
उन्होंने दरभंगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और अपनी बेटी की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
'उनकी बेटी बहादुर थी और काफी कठिनाई से तैयारी करके इस पद पर पहुंची थी. लक्ष्मी ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है. मांग करता हूं कि इस मामले की सीबीआई से या फिर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. सच सामने आए और लक्ष्मी को न्याय मिल सके.'- त्रिलोक साह, मृतिका लक्ष्मी के पिता
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में दरभंगा के आईजी और बिहार के डीजीपी से भी मिलेंगे. सीबीआई से जांच की गुहार करेंगे.
वहीं, लक्ष्मी के मामा दुर्गेश चंद्र ने कहा कि उनकी भांजी ने एक महीना पहले उन्हें कॉल किया था और कहा था कि उसका ट्रांसफर यहां से कहीं दूसरी जगह करवा दें. लक्ष्मी ने बताया था कि वह यहां काफी दबाव में काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौत के बाद लक्ष्मी जिस तरीके से कमरे में पड़ी थी उससे कई तरह की शंका उत्पन्न होती है.
'लक्ष्मी के हाथ के मिडिल फिंगर में पिस्टल का ट्रिगर लगा था. मौत की रात ही उन्होंने लक्ष्मी को पारिवारिक समारोह की एक तस्वीर भेजी थी जिसे लक्ष्मी ने देखा था लेकिन उस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. जब उन्होंने फोटो भेजी थी तो लक्ष्मी की व्हाट्सएप पर डीपी था. लेकिन मौत के बाद उसकी डीपी हट गई थी.'- दुर्गेश चंद्र, मृतिका लक्ष्मी के मामा