दरभंगा:हाल के दिनों में आसपास के कई जिलों के अपराधी दरभंगा में चोरी, लूट और छिनताई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इससे परेशान दरभंगा एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने 17 मार्च को जिले में एक एसटीएफ गठित किया था. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर वैशाली, मुजफ्फरपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले के निवासी अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधियों को गिरफ्तार (Darbhanga Police Arrest Many Criminal) किया है, इनके पास से पुलिस ने नकद सहित 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, कार व अन्य कीमती सामान बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों ने हाल के दिनों में लूट, चोरी, छिनतई सहित कई अपराधों में अपनी सहभागित कबूली है. ये गिरोह राज्य के भागलपुर, बांका सहित कई जिलों में भी घूम-घूम कर चोरी करता है. एससपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के मकान में चोरी, 10 लाख के गहने और नकद ले उड़े चोर
ये हैं 4 जिले के अंतर जिला गिरोह के गिरफ्तार सदस्यःगिरफ्तार अपराधियों में 4 जिले के 5 अपराधी शामिल हैं. इनमेंमेश चन्द्र प्रभाकर (पिता त्रिभुवन कुमार) घर-सदापुर, थाना-महुआ जिला वैशाली के निवासी है. वहीं राजा चौधरी (पिता श्रवण चौधरी) ग्राम-मीनापुर तुर्की ,थाना-मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाला है. कटिहार जिला के कटिहार थाना सहायक क्षेत्र के निवासी विकास कुमार सिन्हा (पिता-अरविन्द कुमार सिन्हा) है. वहीं पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के दो अपराधी शामिल है. इनमें रामबाग निवासी सूरज कुमार पोद्दार (पिता प्रकाश पोद्दार) और रवि कुमार (पिता राजेन्द्र साह) शामिल है.
घूम-घूम कर जिलों में करते हैं चोरीःदरभंगा एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद (Darbhanga SSP Ashok Kumar Prasad) ने आगे बताया कि एक की गिरफ्तारी के बाद उनके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. इसके साथ ही सिमरी थाना कांड संख्या 341/21 और अन्य कांडों में चोरी गयी सामान को भी बरामद किया गया है. इसमें 45 हजार रुपया नकद, 15 लाख रुपये के आभूषण, कीमती कपड़े, सफेद रंग की एक कार, तांबे का बर्तन, चोरी की घटना में उपयोग आने वाला औजार, तीन मोबाइल फोन सिम के साथ जब्त किया गया है. एसएसपी ने आगे बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के सत्यापन और गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. दरभंगा सहित अन्य जिलों के थानों से इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.