दरभंगाः भारत में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज मिलने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट ( Darbhanga Airport ) पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. कोरोना की जांच के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर दो मेडिकल ऑफिसर को विशेष टीम के साथ तैनात किया गया है. जिले में भी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को इस नए वैरिएंट को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण कैंप का रियलिटी चेक: सबकी अपनी दलील, ऐसे तो जीत जाएगा कोरोना !
'मैं अभी दिल्ली से आ रहा हूं. मैंने कोविशील्ड के दोनों टीके लगा लिए थे. जैसे ही मैंने देखा कि एयरपोर्ट बाहर डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है, तो एक भारतीय होने के नाते हमने भी अपनी जांच करा ली है. कोरोना के रोकथाम के लिए यह बेहद जरूरी है. इसमें सभी लोगों को सहायता करनी चाहिए.'-कीर्ति झा आजाद, दरभंगा के पूर्व सांसद सह पूर्व क्रिकेटर
'राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है. जो दो पालियों में एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा और बाहर से यात्रा कर लौट रहे सभी लोगों की जांच करना है. उसके बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है. अभी तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि विदेश से आने वाले लोगों की जांच होगी. तथा संक्रमित लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा.'-डॉ. एसएम आलम, मेडिकल ऑफिसर, दरभंगा