दरभंगा: लॉकडाउन में आम लोगों की समस्याओं को समझने के लिए शारीरिक दूरी को मेंटेन करते हुए भाकपा(माले) की गांव बैठकों के अभियान के तहत बहादुरपुर उसमामथ बांतर टोली में रामदेव मांझी के दरवाजे पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मांझी ने ही की.
दरभंगा: आवेदन लो, काम दो आंदोलन को तेज करेगा CPI(ML), मनरेगा के तहत काम देने की मांग - लॉकडाउन
भाकपा(माले) जिला कमिटी के सदस्य हरि पासवान ने बताया की लॉकडॉउन की विकराल होती इस समस्या में मनरेगा के तहत काम मिलने से मजदूरों को राहत मिल सकती है. लेकिन, बसतपुर पंचायत में कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ हैं. युद्धस्तर पर मनरेगा में काम दिया जाना चाहिए.
युद्धस्तर पर मनरेगा में मिले काम
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला कमिटी के सदस्य हरि पासवान ने बताया की लॉकडॉउन ने आम गरीबों की कमर ही तोड़ दी हैं. रोजी-रोजगार के अभाव में संकट ही संकट नजर आ रहा हैं. विकराल होते इस संकट काल में मनरेगा के तहत काम मिलने से मजदूरों को राहत मिल सकती है. लेकिन, बसतपुर पंचायत में कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ हैं. युद्धस्तर पर मनरेगा में काम दिया जाना चाहिए.
'आवेदन लो, काम दो' आंदोलन होगा तेज
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में 'आवेदन लो, काम दो' आंदोलन तेज किया जाएगा. 17 मई को बसतपुर पंचायत के बसतपुर, कोकट, गोपीपट्टी, उसमामथ में धरना दिया जाएगा. भाकपा(माले) की इस बैठक में रामदेव मांझी, रामप्रीत राम, मो रोज़ीद, गोपाल मंडल, मुन्ना मांझी, शैल देवी, हरिश्चन्द्र मांझी शामिल थे.