दरभंगा: जिले में ठंड का कहर शुरू हो चुका है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शीतलहर की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसे देखते हुए दरभंगा नगर निगम ने शुक्रवार की रात से कुछ प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है.
लोगों ने की नगर निगम की सराहना
इनकम टैक्स चौक पर अलाव ताप रहे लोगों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की. लोगों ने कहा कि फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले गरीब लोगों, रिक्शे-ठेलेवालों और राहगीरों को इससे काफी राहत मिल रही है. कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें भी कोचिंग-ट्यूशन जाने में ठंड की वजह से दिक्कत हो रही है. ऐसे में किसी चौक पर अलाव मिलने से राहत मिल जाती है.