बिहार

bihar

By

Published : Aug 22, 2019, 10:54 PM IST

ETV Bharat / city

छपरा: दारोगा-सिपाही हत्याकांड में इस्तेमाल स्कॉर्पियो बरामद, FSL के हाथ लगे अहम सबूत

एफएसएल की टीम स्कॉर्पियो पर पड़े गोलियों के निशान और उसकी सीट से कारतूस के अवशेष को जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गई है. स्कॉर्पियो के आगे वाले शीशे पर गोलियों के सात निशान बने हुए हैं, जबकि पिछले भाग के सभी शीशे टूटे हुए हैं.

हत्याकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो

छपरा:मढ़ौरा में एसआईटी के दारोगा और सिपाही की हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बनियापुर के भखुरा गांव के एक गैरेज से बरामद हुई है. ये स्कॉर्पियो हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के संबंधी का बताया जा रहा है. पटना से आई एफएसएल की टीम इसकी जांच में जुट गई है.

नमूने को जांच के लिए ले गई FSL
एफएसएल की टीम स्कॉर्पियो पर पड़े गोलियों के निशान और उसकी सीट से कारतूस के अवशेष को जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गई है. स्कॉर्पियो के आगे वाले शीशे पर गोलियों के सात निशान बने हुए हैं, जबकि पिछले भाग के सभी शिशे टूटे हुए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सुबोध सिंह खिलाफ मिले सबूत
मालूम हो कि घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद की है. घटनास्थल पर सुबोध सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाने के स्पष्ट प्रमाण भी पुलिस को मिले हैं. साथ ही जांच में यह भी स्पष्ट हो गया है कि बरामद स्कॉपियो सुबोध सिंह के द्वारा ही इस्तेमाल की जाती थी.

स्कॉर्पियो पर गोलियों के निशान

कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
मढ़ौरा में दारोगा और सिपाही हत्याकांड में बनाये गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सारण पुलिस ने न्यायालय में वारंट निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया है. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-569/2019 के अनुसंधान कर्ता ने मामले के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के कोर्ट में आवेदन दिया है. उक्त आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए इश्तिहार चस्पा करने का भी आदेश दे दिया है.

हत्याकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो

कौन है हत्याकंड में शामिल
बता दें कि दरोगा और सिपाही हत्याकंड के मामले में सारण जिला परिषद के अध्यक्ष मीना अरुण, पति सह सलिमापुर पंचायत के मुखिया और वर्तमान में यूपी के बलिया जिले में दोहरे हत्याकांड के आरोप में बलिया मंडल कारा में बंद अरुण सिंह और भतीजा सुबोध सिंह सहित सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

जिला अभियोजन कार्यालय

अभिषेक सिंह, तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी रोहित सिंह, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी राजू सिंह और इसुआपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव निवासी पवन सिंह के साथ ही कई अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना में प्रयुक्त गाड़ी तो बरामद कर ली गई है, लेकिन आरोपी अबतक फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details