छपरा: लगभग डेढ़ दर्जन कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी ओम प्रकाश साह उर्फ ओपी आज सारण (Saran) पुलिस के हत्थे चढ़ (Notorious criminal Omprakash Sah arrested) गया. बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा निवासी बिस्कुट व्यवसाई से लूट के लिए रेकी करते हुए ओपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: छपरा: बाल सुधार गृह से भागे 16 में से 8 बच्चे बरामद, RPF ने ट्रेन की शौचालय से पकड़ा
उसे बनियापुर थाना कांड संख्या 297/21 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात अपराधी ओमप्रकाश सारण जिले के विभिन्न थाना इलाकों में लगातार लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसे चुनौती के रूप में लेते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु सारण एसपी संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने एक विशेष टीम का गठन किया था. इस टीम को ओपी को दबोचने में सफलता मिल गयी.
ओमप्रकाश के खिलाफ बनियापुर थाना, ओपी गौरा, तरैया, पानापुर, नगरा, छपरा नगर थाना समेत सारण के कई थाना इलाकों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. सारण के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने नगर थाना इलाके में यूनीमानी लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने राज उगले हैं, उसका सत्यापन किया जा रहा है.