सारण: छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित खलपूरा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं रिविलगंज थाना के नयका बड़का बैजू टोला गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई खूनी झड़प में एक युवक की मौत गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ ही एक अन्य घटना में चार की संख्या में आये बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गल्ला व्यवसायी श्रवण गुप्ता से पिस्टल के बल पर तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिए.
लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
पहली घटना: खलपूरा गांव निवासी स्वर्गीय कुंज बिहारी राय का 45 वर्षीय पुत्र नंद किशोर राय बताया गया है. वहीं रविंद्र राय और उनका 24 वर्षीय पुत्र रिपु कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना के संबंध में बताया गया है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों परिवार के बीच में तनाव बना हुआ था. इसी बीच शनिवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर लाठी-डंडे चलाए. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने नंद किशोर राय की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान उनके परिवार के दो सदस्य भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
अब तक नहीं हुई है प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है.