बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सारण के नये जिलाधिकारी बनाये गये IAS राजेश मीणा

तेज तर्रार IAS अधिकारी राजेश मीणा सारण के नये जिलाधिकारी बनाये गये हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

राजेश मीणा सारण के नये जिलाधिकारी बनाये गए
राजेश मीणा सारण के नये जिलाधिकारी बनाये गए

By

Published : Oct 31, 2021, 9:27 PM IST

सारण (छपरा) : बिहार के सारण (Saran) के नए जिलाधिकारी आईएएस राजेश मीणा (Rajesh Meena) को बनाया गया है. सहकारिता विभाग पटना में निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित आईएएस अधिकारी राजेश मीणा को सारण के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें : सोमवार को नीतीश कुमार का जनता दरबार, कई विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राजेश मीणा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी सारण के पद पर पदस्थापित करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता के तहत उन्हें सारण जिला का जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. साथ ही राजेश मीणा को अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी सारण के अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.


मुंगेर के जिलाधिकारी रहे राजेश मीणा काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं. मूल रुप से राजस्थान के दौसा के रहनेवाले मीणा को पिछले साल फरवरी में मुंगेर का डीएम बनाया गया था. उनकी पहचान एक ऐसे अधिकारी के रुप में है जो खुद जमीन पर उतरकर समस्याओं को हल निकालने में विश्वास रखते हैं. मुंगेर में अपने पोस्टिंग के ठीक बाद ही वे सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे और मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए खुद कतार में बैठकर भोजन किया.

राजेश मीणा ने 2011 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 361वां रैक हासिल किया था. 15 अगस्त को 1987 को जन्मे मीणा को टिकट जमा करने का शौक है. मूल रुप से राजस्थान के दौसा के रहनेवाले हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से उनका करीबी नाता है. उन्होंने पढ़ाई भी एनआईटी इलाहाबाद से की है. वे खाली वक्त में उपन्यास पढ़ना पसंद हैं. उन्हें कविताएं में भी काफी रुची है और खुद कविताएं लिखते भी हैं. बता दें कि राजेश मीणा खाली समय में वीर रस और करुण रस की कविताएं लिखते हैं.

बता दें कि सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे का तबादला विगत दिनों हो गया है. उनकी पोस्टिंग केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के निजी सचिव के रूप में की गई है. राजेश मीणा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल पटना में सहकारिता विभाग में निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित है. निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा शहर में किए गए कार्यों की सराहना लोगों ने की है. जिस तरह से विकास कार्यों को गति देने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

इसे भी पढ़ें : छपरा कचहरी का रेलवे लोको शेड बना अपराधियों का अड्डा, प्रशासन मौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details