बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: शादी की खुशी में झूमा दूल्हा, डांसरों संग लगाया ठुमका - Groom Dancing in Chhapra

छपरा में दूल्हे के डांस वीडियो (Groom Dancing in Chhapra) जमकर वायरल हो रहा है. आर्केस्ट्रा की डांसरों के साथ दूल्हे का ठुमका लगाने वाला यह वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

शादी की खुशी में दूल्हे का डांस
शादी की खुशी में दूल्हे का डांस

By

Published : Dec 3, 2021, 8:51 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में दूल्हे का आर्केस्ट्रा की डांसरों के साथ डांस (Groom Dancing With Dancers in Chhapra) का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सारण जिले के गरखा प्रखंड (Garkha Block of Saran District) का बताया जाता है. इस वायरल वीडियो में दूल्हे राजा तीन-तीन नचनियों के बीच जमकर ठुमके लगा रहे हैं. दूल्हें के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Saran: बालू लदे ट्रक ने स्कूली छात्रा को कुचला, बच्चों ने डीएम एसपी कार्यालय घेरा

यह नजारा देखने को मिला छपरा के गरखा प्रखंड अंतर्गत इलियासपुर (Ilyaspur under Garkha block) गांव में. बारात जब इलियासपुर से मेहिया गांव के तरफ चली तो दूल्हे मियां अपने आप को डांस करने से रोक नही पाए. डांसरों के बीच जाकर थिरकने लगे. बाराती भी खूब नाच रहे हैं.

शादी की खुशी में दूल्हे का डांस

दरअसल, दूल्हे राजा पहले तो अपनी गाड़ी में बरात लेकर घर से निकले लेकिन दोस्तों ने उन्हें रास्ते में उतार लिया और आर्केस्ट्रा वाली ट्रॉली पर चढ़ा दिया. इसके बाद दूल्हे ने भी जमकर डांसरों के साथ ठुमके पर ठुमका लगाया. दूल्हा काफी देर तक ट्रॉली पर डांसरों के साथ ठुमके लगाते रहा. जिले में यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सारण में रफ्तार का कहर, बुजुर्ग को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details