मांझी/सारण:सारण जिले मेंशुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने छपरा बलिया रेलखण्ड (Chhapra Ballia Railway Division) पर स्थित मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग 65ए के गेटमैन हरेन्द्र यादव को चाकू घोंप कर गम्भीर रूप से जख्मी (gateman stabbed in Manjhi) कर दिया. इस बीच शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने भाग रहे युवकों को पकड़ने के लिए खदेड़ना शुरू कर दिया. हालांकि खदेड़ने के क्रम में अपराधियों ने मझनपुरा निवासी परमात्मा सिंह के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ प्रभात को भी चाकू घोंप कर घायल कर दिया और भाग निकले. इसके ग्रामीणों ने बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, घायलों को भी दी जाएगी मदद
इसी क्रम में हमलावर दो युवक बाइक लेकर भाग निकलने में सफल हो गए. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को मांझी पीएचसी पहुंचाया. बाद में घटना की खबर पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस हमला करने वाले युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर पीएचसी लायी. पीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने बुरी तरह जख्मी तीनों घायलों को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे फाटक खोलने को लेकर बाइक सवार अपराधियों की गेटमैन से पहले तू-तू मैं-मैं और फिर झड़प हो गयी. इसके बाद गेटमैन ने जैसे ही फाटक खोला, बाइक सवार युवकों ने उनके सीने में चाकू घोंप दिया. इस हमले में गेटमैन घायल होकर गिर पड़ा. गिरने के बाद भी अपराधियों ने उस पर चाकू से वार किया गया.