छपरा: बिहार के छपरा में मत्स्य पालक के पोखर में जहर डालकर मछलियों को मार दिया (fish kills by Poison in Chapra) गया. मामला मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव का है. किसान ने पोखर को लीज पर लिया हुआ था. इसी तालाब से वो अपना जीविकोपार्जन का काम करता था. लेकिन रविवार की सुबह उसने देखा कि उसके तालाब की सारी मछलियां मर गईं हैं. इस बात की शिकायत उसने थाने में की. पुलिस ने भी मौके पर जाकर तालाब का निरीक्षण किया. मछलियों के मर जाने से किसान को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-गंडक में प्रदूषण या किसी और वजह से मर रहीं हजारों मछलियां? सिवान मत्स्य विभाग बना लापरवाह
क्या है घटना- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव में मत्स्यपालक किसान के पोखर में जहर डालने का मामला रविवार को सामने आया. घोघिया गांव में मत्स्यपालक ने लीज पर पोखर लेकर मछलियों का व्यापार करता था. पानी की सतह पर मरी हुई मछलियों को देखकर मत्स्यपालक के होश उड़ गए. तालाब में से जब मछलियों को निकाला गया तो देखा कि बहुत सारी मछलियां मरी हुई हैं. जिससे किसान को हजारों रुपए का घाटा हुआ है. मछली पालक ने घटना की सूचना पुलिस को देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मछली पालक अनीश राज ने बताया कि वे गांव के मदन सिंह, संजय सिंह, राजकिशोर सिंह, विनय सिंह की आपसी सहमति से उनकी जमीन पर तालाब में मछली पालन का धंधा करते हैं.