बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा में कुरियर डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट, बचाने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली - छपरा न्यूज

छपरा में एक कुरियल डिलीवरी करने वाले युवक से लूटपाट (Courier delivery boy looted in Chhapra) का मामला सामने आया है. कुरियर ब्वाय को लूटपाट से बचाने गये एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. उसे उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Chhapra
Crime in Chhapra

By

Published : Jan 24, 2022, 1:25 PM IST

छपरा: मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास गोढना में कुरियर की डिलीवरी का सामान लेने जा रहे कुरियर डिलीवरी ब्याय से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट (Crime in Chhapra) की. उसी दौरान शौच करने जा रहे युवक ने कुरियर डिलीवरी ब्याय को लूटपाट से बचाने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उसे गोली मार (Criminal shot Youth in Chhapra) दी. घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान सिकटी भिखम गांव निवासी ब्रहादेव राय का 28 वर्षीय पुत्र चंदन राय के रूप में हुई.

वहीं, कुरियर कंपनी के डिलेवरी ब्वाय की पहचान गोढना गांव निवासी मोख्तार पंडित के 25 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार पंडित के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल पर गिरे पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गये. बताया जाता है कि गोढना गांव से युवक कुरियर कंपनी मशरक में सामान लेने बाइक से आ रहा था. मौनिया बाबा के पास पिस्टल लिये बाइक सवार अपराधियों ने उस युवक से बाइक, करीब तीस हजार रुपये नकदी, कुरियर का सामान और दो मोबाइल फोन मारपीट कर छीन लिया.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका को पाने के लिए रचा अपनी ही हत्या का षड्यंत्र, एक चूक से हुआ खुलासा

तभी शौच करने गये एक युवक ने चिल्लाने की आवाज सुनी. वह डिलीवरी ब्वाय को बचाने पहुंचा लेकिन अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया. गोली लगे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: दुकान में चोरी करता पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर की खूब पिटाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details