बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर छपरा में निकला कैंडल मार्च - ईटीवी न्यूज

नेशनल विधिक प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधि प्राधिकार छपरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कैंडल मार्च निकाला गया. डालसा सचिव नूर सुलताना ने इसका नेतृत्व किया.

Candle march in Chapra
Candle march in Chapra

By

Published : Dec 10, 2021, 10:43 PM IST

सारण: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) के अवसर पर नेशनल विधिक प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधि प्राधिकार छपरा द्वारा कैंडल मार्च (Candle march in Chapra) निकाला गया. डालसा सचिव नूर सुलताना इसका नेतृत्व कर रही थीं. यह कैंडिल मार्च डालसा भवन छपरा से शुरू हुआ तथा विभिन्न रास्तों से गुजरा.

ये भी पढ़े: सारण में भड़के हाथी ने महावत को कुचला, घटनास्थल पर मौत

इस कैंडिल मार्च में न्यायिक सेवा से जुड़े न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ता शामिल हुए. वहीं, डालसा की जिला सचिव ने बताया की 10 दिसंबर 1948 में यूनाईटेड जनरल असेंबली ने यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (Universal declaration of human rights) का डाक्यूमेंट्स को अडाप्ट किया था. यह ह्यूमन राइट्स का माइल स्टोन साबित हुआ है.

इसी कांसेप्ट को लेकर यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. आज डालसा छपरा के द्वारा नूर सुल्ताना जिला सचिव विधि प्राधिकार के नेतृत्व में कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया .

हर साल 10 दिसंबर को दुनियाभर में ह्यूमन राइट्स डे मनाया जाता है. वर्ष 1948 में इसी दिन यूनाइटेड नेशंस के 56 सदस्यों ने यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स को अडॉप्ट किया था. इसी वजह से 10 दिसंबर को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स-डे के रूप में मनाया जाता है. भारत में 28 सितंबर 1993 को ह्यूमन राइट्स कानून में शामिल किया गया था.

ये भी पढ़े: छपरा में रफ्तार का कहर : पिकअप और बाइक की टक्कर में दो की मौत, विरोध में सड़क जाम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details