बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नुक्कड़ नाटक के जरिए रेल यात्रियों को दिया सावधानी का संदेश, रेल प्रशासन ने की सराहना - chhapra railway station

स्थानीय क्लब ने छपरा रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के जरिए लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने का मैसेज दिया गया. यात्रियों सहित रेलवे प्रशासन ने भी नुक्कड़ नाटक की काफी सराहना की.

नाटक

By

Published : Oct 31, 2019, 11:19 PM IST

छपरा:छपरा रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को जागरूक करने का काम किया गया. यह जागरूकता अभियान शहर के लीयो क्लब के कलाकारों ने चलाया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिवाली-छठ के दौरान नशा खुरानी से लोगों को बचाना है, ताकि यात्री सुरक्षित अपने घर पहुंच सके.

नाटक के दौरान रेलवे प्रशासन अधिकारी मौजूद

नुक्कड़ नाटक के जरिए फैलाई जा रही जागरुकता
इस अभियान में नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने लोगों को मैसेज दिया कि यात्रा के दौरान किसी से दोस्ती नहीं करें और न ही किसी का कुछ दिया हुआ खाएं. इस नाटक का आयोजन छपरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर किया गया. इस नाटक में कई रेल यात्रियों ने दर्शक के रूप में हिस्सा लिया. इस वजह से प्लेटफॉर्म पर मेले जैसा माहौल बना हुआ था.

पेश है रिपोर्ट

रेल प्रशासन ने की सराहना
इस कार्यक्रम को लेकर रेल प्रशासन आरपीएफ और जीआरपी के जवान और अधिकारियों ने भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई. रेल प्रशासन ने नुक्कड़ नाटक की काफी सराहना की. छपरा कचहरी के आरपीएफ प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस छोटे से प्रयास से हजारों यात्रियों को जागरूक करने में मदद मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details