बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की खुदखुशी, कोरोना संकट के बाद छूट गया था काम - Suicide In Bhagalpur

कोरोना संकट भले ही कम हो गया हो, लेकिन इसके कारण लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. रोजगार समाप्त होने और कर्ज नहीं चुकाने के कारण कई लोग आये दिन खुदखुशी कर रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां आर्थिक तंगी से था परेशान होकर एक युवक ने खुदखुशी (Suicide In Bhagalpur) कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

युवक ने की खुदखुशी
युवक ने की खुदखुशी

By

Published : Mar 25, 2022, 11:06 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र (Mojahidpur Police Station of Bhagalpur) के जरलाही में आर्थिक परेशानी से तंग आकर युवक ने खुदकुशी (Youth Suicide In Bhagalpur) कर ली. युवक की पहचान स्थानीय कल्लू तांती का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है. दीपन ने घर में साड़ी के फन्दे के सहारे खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मोहजिदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

पढ़ें- Love Story का खौफनाक अंत: अंजलि की मौत की खबर सुनकर 8वीं मंजिल से कूद गया विवेक

दीपक के परिजनों ने बताया कि कोरोना संकट से पहले वह रहकर काम करता था. लॉक डाउन में काम छूट जाने के बाद दीपक बेरोजगार हो गया था. इसके बाद घर खर्च के लिए कई लोगों से पैसे उधार ले चुका था. हाल के दिनों में लोग पैसे की मांग करने लगे थे. इससे परेशान होकर दीपक ने खुदकुशी कर ली. मामले में पुलिस ने जांच कर रही है. मोजाहिदपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-Inside Story : वो आखिरी फोन कॉल.. दोनों में तकरार और फिर.. सुसाइड

पढ़ें-मधुबनी में पति के साथ फंदे पर झूल गई 8 महीने की गर्भवती पत्नी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details