भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में सभी कॉलेज के शिक्षकों को डिजिटाइजेशन की जानकारी देने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्कशॉप का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष स्वास्तिका दास ने बताया कि यह वर्कशॉप राजभवन के निर्देश पर आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों राजभवन में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को बुलाया गया था. जहां शिक्षकों को डिजिटाइजेशन के बारे में जानकारी दी गई थी. मारवाड़ी कॉलेज राज्य का पहला ऐसा कॉलेज है. जिसने इस तरह का वर्कशॉप अपने शिक्षकों के लिये आयोजित किया.
अपने कॉलेज में छात्रों को देंगे शिक्षा